सेल्यूट दुर्ग पुलिस,उड़ीसा के खतरनाक गांजा तस्करों और घोर नक्सली क्षेत्र से बचा लाये भिलाई के 2 युवकों को वही 4 बड़े तस्कर भी गिरफ्तार,

किरण कुमार नागरे:-दुर्ग जिला पुलिस को आज एक बडी सफलता प्राप्त हुई है। जिला पुलिस की टीम ने अदम्य साहस और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए उडीसा के जंगलों से दो युवको का सकुशल रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित वापस लाने मे सफलता प्राप्त की है। वही गांजे के बडे तस्करो का भी खुलासा किया है। इस पूरे मामले मे पुलिस ने दो बंधक बनाए गए युवको को छुडाने के साथ साथ कुल 4 बड़े आरोपियो को उडीसा से गिरफतार किया है । वही मामले के 3 अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

करीब 4 दिन पहले सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस के होंश उडा दिए थे। वायरल वीडियो मे एक युवक नग्न हालत मे नजर आ रहा था। जिसमे उसकी पिटाई की जा रही थी और वो लगातार 4 युवको का नाम ले रहा था जो उसे भिलाई से उडीसा लेकर गए थे और वहां पर पैसे नही होने के कारण उसको गिरवी रखकर चले गए थे। वीडियो की जांच करने पर उक्त युवक भिलाई के सुपेला क्षेत्र का निकला जो करीब महिने भर से लापता था। इस वीडियो की सच्चाई जानने के बाद काफी गुप्त तरीके से जिले के एसएसपी बी.एन.मीणा ने एक दल का गठन किया जिसने बडी ही सूझबूझ के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब 48 घंटे तक पुलिस की टीम ने नक्सलियो के गढ मे घने जंगलो के बीच उडीसा के कालाहांडी क्षेत्र मे ऑपरेशन किया और फिर बडे ही सूझबूझ के साथ बंधक बनाए गए 2 युवको की जान बचा ली। जिस जगह से पुलिस ने युवकोे का रेस्क्यू किया वो उडीसा का कालाहांडी का क्षेत्र है जहां नक्सलियो ने दो दिन पूर्व ही ब्लास्ट कर एक की जान ले ली थी। लेकिन खतरो के खिलाडी जिला पुलिस टीम ने फिल्मी अंदाज मे वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और फिर युवको की जान बचा ली। इस ऑपरेशन मे यह भी पता चला कि जिस क्षेत्र मे युवको को बंधक बनाया गया था वो पूरा नक्सली क्षेत्र है जहां गांजे की खेती की जाती है।
इस ऑपरेशन मे एक मुख्य सरगना अनिल सोनी उर्फ गुडुआ है जो पूर्व मे भिलाई मे ही रहता था लेकिन कुछ वर्षो से वो उडीसा मे ही रहकर संगठित गिरोह बनाकर राज्य के अलग अलग क्षेत्रो मे गांजे के अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था। आरोपियो ने 2 लाख नही देने पर भिलाई के युवको को बंधक बनाया था। बहरहाल पुलिस ने अपहृत युवक सतीश गंधर्व और शहनवाज का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है वही पूरे मामले मे अब भी जांच जारी है । पूरी जांच होने के बाद कई बडे रहस्यों मे से पर्दा उठ सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *