छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने कहा- फैसला कठोर है लेकिन जीवन रक्षा के लिए जरूरी

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया है। रविवार शाम बघेल ने प्रशासनिक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किराना, दवा, दूध, जनरल स्टोर, पेट्रोल, गैस, अस्पताल, नगर निगम की साफ-सफाई वगैराह को छोड़ अन्य चीजें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ की जनता ने स्वैच्छिक कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन किया है। आपके सहयोग से मेरा विश्वास अब प्रबल हो गया है कि अगले कुछ हफ्ते यदि हमने इसी तरह अपने दायित्व का पालन किया और अपने घरों में रहे तो हम छत्तीसगढ़ और देश में कोरोना को हराने में कामयाब हो जाएंगे ।

सीएम ने कहा- हमने छत्तीसगढ़ में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कई आवश्यक फैसले लिए हैं। विश्वभर में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन या आइसोलेशन ही एकमात्र कारगर तरीका माना गया है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवा को बंद कर दिया। छत्तीसगढ़ में भी वायरस के फैलाव को रोकने के लिये हमने शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर- 104 एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 112 नम्बर डायल कर सम्पर्क कर सकते हैं।

जिनसे खतरा उनके हाथ पर लगेगी सील
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए होम-क्वारंटाइन की जरूरत वाले लोगों की मार्किंग करने की ठानी है। इसके लिए सील तैयार कर सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालनालय के मुताबिक, होम-क्वारंटाइन की आवश्यकता वाले लोगों के बाएं हाथ की ऊपरी सतह पर सील लगाया जाएगी। इससे उनकी पहचान हो सकेगी। साथ ही होम-क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की लगातार निगरानी की जाएगी। अगर सील लगा हुआ कोई भी इंसान बाहर दिखेगा तो उसे घर जाने को कहा जाएगा। यह सील हाथ पर 10 से 15 दिनों तक रहेगी। महाराष्ट्र में भी यह प्रयोग किया जा रहा है।

गरीबों के लिए राशन जारी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिया जाने वाला राशन एडवांस में जारी कर दिया गया है। अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारी को अपैल और मई महीने का चावल एक साथ दे दिया जाएगा। सरकार ने सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को दुकानों में राशन लेने के दौरान एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा है। खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में यह चावल वितरित किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार एक ही माह का या जरूरत होने पर दोनों महीनों का चावल एक साथ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *