रेलवे स्टेशन भी पूरी तरह से बंद, प्रदेश में ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा पर भी लगाई गई रोक

रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को लोगों को घरों से बाहर निकलता देख अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक ऐसा कोई काम ना करें जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाए, वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें । जैसे-जैसे थर्ड स्टेज नजदीक आ रही है, आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं । अभी छत्तीसगढ़ में एक ही पॉजिटिव केस मिला है और वह भी कंट्रोल में है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों की जागरूकता से ही संभव हो सका है। थोड़े दिन और 31 मार्च तक और सहयोग दें। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सिटी बसों के बाद अब ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा पर भी पाबंदी लगा दी है। वहीं दुर्ग में नगरीय इलाके के बाद सोमवार को कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा-144 लगाने के आदेश जारी कर दिए। सरगुजा में हाईप्रोफाइल पार्टी करने के मामले में पुलिस ने होटल संचालक केके अग्रवाल, आयोजनकर्ता कांग्रेस नेता इरफान सिद्दकी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कोरिया में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए गली-गली में मुनादी कराई जा रही है। वहीं केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है। इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। रायपुर की पुलिस ने बंद के दौरान बाहर घूम रहे दिनेश तांडी नाम के एक युवक को जेल भी भेज दिया है। सड़कों पर निकले लोगों को अफसर समझाकर वापस भेज रहे हैं। राशन और दूध की दुकानें खुली हैं। घरों से कूड़ा उठाने के लिए आने वाले निगम के वाहनों से भी कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सरकार ने शिकंजा कसा है। रायपुर, कवर्धा में ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन सबके बीच रायपुर में मिली कोरोना पॉजिटिव युवती के साथ विमान से आए 2 यात्रियों का कुछ पता नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *