जिनके चश्मे के बदौलत सम्पूर्ण भारत मे स्वच्छता की बयार बह रही है उन्ही रास्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को साल में पुण्यतिथि और जयंती पर महज 2 बार ही याद किया जाता है..साल के इन दो दिनों में सुबह लोग आते है..साफ सफाई करते है हमेशा की तरह प्रतिमा से गायब चश्मे को चश्मा दुकान से लाकर पहनाया जाता है उसके बाद माल्यार्पण की औपचारिकता , लंबे लंबे भाषण और खबरों में वाहवाही के लिए होती है अलग अलग एंगल से फोटो शूट..दुसरे दिन उस फोटो के साथ लगे समाचार से राजनितिक रोटी पक जाती है…. हे राम ! ….लेकिन इस बार जिले के जागरूक युवाओं के एक टोली ने वर्षो से चले आ रही कड़ी को तोड़ने का प्रयास किया है …दुर्ग सम्भाग कार्यालय के ठीक सामने मुख्यमार्ग पर कई वर्षो से स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को मोदी आर्मी के सदस्यों ने साफ सफाई कर माल्यार्पण किया,,गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर मोदी आर्मी ने साफ सफाई के माध्यम से एक संदेश दिया है कि जिन गांधी जी के नाम पर सरकार विभिन्न योजनाएं बनाती है उनके चश्मे को ही स्वच्छता का प्रतीक चिन्ह रखा गया आज उनकी प्रतिमा ही साफ सफाई से कोशो दूर है दिखावे के लिए ही राजनेता महज साल में दो बार सफाई कर माला पहनाने के बाद वापस लौटकर नही आते,,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरूण जोशी के अनुसार महात्मा गांधी के अलावा जितने भी महापुरुषों की प्रतिमा शहर और जिले में स्थापित की गई है उनकी लगातार साल भर सुध ली जाए साफ सफाई के साथ उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा की जाए ताकि कोई छेड़छाड़ ना हो सके,,,अक्शर देखा जाता है कि महात्मा गांधी के प्रतिमा पर लगा उनका चश्मा गायब हो जाता है उसे भी स्थाई रूप से लगाने की मांग मोदी आर्मी ने किया है ताकि किसी प्रकार का भी अनादर महापुरुषों की प्रतिमा के साथ न हो सके,,,