सबसे हटकर मनाया शहर युंका अध्यक्ष आयुष शर्मा ने अपना जन्मदिन,नेत्रदान करने का लिया संकल्प

दुर्ग:-जन्मदिन का अवसर हो तो लोग विभिन्न प्रकार से मनाया करते है पार्टिया आयोजित होती है लेकिन इन सब से परे हटकर दुर्ग शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आयुष शर्मा ने अपने जन्म दिन को खास और यादगार बनाने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा और दुर्ग शासकीय चिकित्सालय में मेडिकल आफिसर डा.योगेश कुमार और डा.गुलशन दिल्लीवार को नेत्रदान का संकल्प पत्र सौंपा। आयुष के अनुसार उन्होंने जब से होश संभाला है हमेशा नेत्रदान करने की सोच रही लेकिन सही मौके की तलाश बनी रही किन्तु आज जन्मदिन को ही सही अवसर मानकर नेत्रदान करने का निर्णय लिया ।

आयुष ने कहा कि दुनिया से जाने के बाद मेरे नेत्र से किसी दृष्टिबाधित व्यक्ति को संसार देखने मिलेगा, यह सोचकर मुझे बेहद सुकून मिल रहा है। शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस के साथियों और मित्रों को भी किसी खास अवसर पर नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करूंगा।

इस अवसर पर अमन दुबे,उत्कर्ष उजवाने,आमिर हमजा, पियूष श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव,शुभम रत्नाकर,अक्षय भजनघाटे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *