जिले में कोरोना संक्रमण लगभग 10 हजार के पार हो चुका है ऐसे में जिले में छठवी बार लाक डाउन लगाया गया है,,,लेकिन ये पहली बार है जहा 7 दिनों के लिए पूर्ण लाक डाउन किया गया जिसमे सभी व्यवसाय प्रतिबंधित किया गया है,,सिर्फ मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर,,,बड़ी बात यह देखि जा रही है की शासन ने कोरोना की बढती चैन को तोड़ने इस लाक डाउन को लगाया तो वही लोग जागरूक होने के बावजूद लापरवाही कर रहे है,,,संक्रमण से बचाव के सभी नियमो को ताक पर रख रहे है,,
दुकानदार भी चोरी छिपे व्यवसाय कर रहे है,,पुलिस की गश्ती से कुछ देर व्यवसाय बंद कर बाद में फिर से सभी बिक्री चालु हो जा रही है,,,