छत्तीसगढ़ में अब तक 6 पॉजिटिव केश कोरोना से संक्रमित पाए गए है,,जिनका इलाज राजधानी के एम्स अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में जारी है,,वही विदेश से इस वायरस को अपने साथ लेकर आये लोगो को चिन्हित करने में प्रशासन ने अपनी पुरी ताक़त झोख दी है,,,बात करे हाई प्रोफाइल जिला दुर्ग की तो यहां मुख्यमंत्री गृहमंत्री के अलावा और भी केबिनेट मंत्री निवास करते है ऐसे में जिला बेहद ही खास माना जाता है,,,तो कहा जाए मुख्यमंत्री के जिले में कहा और कैसे ये चूक हुई कि विदेश से लौटकर 11 दिन तक एक पॉजिटिव मरीज सैकड़ो लोगो के लगातार संपर्क में रहा कई कार्यक्रमो में शामिल हुआ और लगातर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मजे से घूमता रहा,,,आखिर कैसे इसके आने की सूचना जिला प्रशासन को ना हो पाई,,या फिर भारत सरकार के द्वारा दिये गए एरोड्रम की लिस्ट में इस व्यक्ति के दुर्ग जिले के होने की जानकारी नही थी और अगर थी तो केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के जरिये जिले के प्रशासन को इसकी सूचना क्यो नही दी ,,समय रहते इसके आने की सूचना मिल जाती तो आज जिले में इस महामारी के संक्रमण का खतरा टल जाता ,,,